हिम टाइम्स – Him Times

दर्शकों को अब सिर्फ 2250 में मिलेंगे 3500 और छह हजार के पैवेलियन टिकट

धर्मशाला : धर्मशाला की बारिश से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम के महंगे टिकट क्लीन बोल्ड हो गए हैं। इससे पहले तक अंतरराष्ट्रीय मैचों व एक दशक पहले भी आईपीएल मैचों के दौरान 2500, तीन हज़ार, 3500 संग छह हज़ार के पैवेलियन टैरेस व नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड अब मात्र 2250 में दर्शकों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।

देश भर में आईपीएल मैचों में लोगों की दिलचस्पी भी कम होती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं धर्मशाला को एक दशक बाद मेज़बानी मिली है।

धर्मशाला में इससे पहले दो इंटरेनशनल टी-20 क्रिकेट मैच लगातार बारिश में धुल चुके हैं। हालांकि इसके बाद दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 का धर्मशाला में सफल आयोजन भी हो चुका है।

बावजूद इसके धर्मशाला के वेन्यू को लेकर लोगों में संशय भी बना हुआ है। वहीं आईपीएल में इस बार धर्मशाला स्टेडियम को कुल 70 मैचों में से 64वां व 66वां मैच प्रदान दिया गया है।

ऐसे में उस समय तक अंक तालिका में टॉप-4 में रहने वाली टीमों की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। ऐसे में अंत के मैचों में अधिक दिलचस्पी भी लोगों को नहीं दिख रही है।

इसके चलते ही एचपीसीए की ओर से सबसे कम मूल्य 750 और सबसे अधिक 2250 रुपए फाइनल किया गया है। हालांकि ऑनलाइन बिक्री के पहले ही दिन कंपनी की ओर से सबसे अधिक सस्ते टिकटों वाले स्टैंड यानी 750 वालों को पूरी तरह से डंप कर दिया गया है।

जबकि अन्य महंगे टिकटों को बेचने के लिए ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।

750 में मिलेगा सबसे कम रेट का टिकट, 2500 से 6000 की रेंज गायब

आईपीएल मैचों में कभी सबसे कम मूल्य का छात्रों के लिए 250, 300 व 500 तक में मिलने वाली टिकट को अब 750 का कर दिया गया है। वहीं, 2500 से छह हज़ार की रेंज वाले टिकट गायब हो गए हैं।

इससे क्रिकेट प्रेमी भी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं क्रिकेट के जानकार इस बात को लेकर भी हैरान है कि कोविड-19 के बाद सभी चीजों व टिकटों के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

ऐसे में आईपीएल मैचों की टिकट के दामों में आखिर क्यों कटौती हुई है। उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है।

मई में स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां पर टिकटों के साथ ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी ले सकते हैंं।

अश्विन के आउट होते ही रोने लगी बेटी

बंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सात रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी। क्रीज पर हर्षल पटेल का सामना अश्विन कर रहे थे। इस दौरान अश्विन ने पहली तीन गेंद 10 रन जुटाकर मैच को रोमांचक बना दिया था।

हालांकि चौथी गेंद पर भी अश्विन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

इस दौरान स्टेडियम में मैच देखे आई अश्विन की बेटी पिता आउट होते देख भावुक हो गई और उनकी आखों में आंसू छलक गए। इससे पहले लखनऊ के खिलाफ मैच में वह भावुक हो गई थी।

आईपीएल के शेड्यूल के मुताबिक 17 मई और 19 मई को पंजाब किंग्स के 2 मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। 17 मई को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। 18 मई के रेस्ट के बाद 19 मई को पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी।

Exit mobile version