हिम टाइम्स – Him Times

8 साल बाद धर्मशाला में बर्फबारी

धर्पमशाला : पर्यटन नगरी धर्मशाला नड्डी व मकलोडगंज सहित आसपास का इलाका बुधवार को बर्फबारी से गुलजार हो गया। दिन के समय जहां पर्यटन नगरी के ऊपरी क्षेत्र में ही बर्फबारी हुई थी, लेकिन देर शाम को धर्मशाला में भी बर्फबारी शुरू हो गई। कड़ाके की ठंड के चलते देर शाम तक लोग अपने घरों में दुबक गए थे, लेकिन जैसे ही बर्फबारी होने की सूचना मिली लोग घरों से बाहर निकल आए।

2012 में हुई थी बर्फबारी

धर्मशाला में इससे पूर्व वर्ष 2012 में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला था। उस समय धर्मशाला ही नहीं, निचले क्षेत्रों तक बर्फबारी पहुंच गई थी। लंबे समय बाद हुई बर्फबारी से लोगों में खुशी थी और इसे पर्यटन कारेबार के दृष्टि से अहम माना जा रहा है। पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद ताजा बर्फबारी रिकार्ड की है.

सैलानियों ने उठाया बर्फ का लुत्फ़

धर्मकोट, नड्डी, सतोबरी, गलूं, त्रियूंड और करेरी के बाद देर शाम को स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दिल्ल्ली , महाराष्ट्र, उतर प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे  सैलानियों ने कहा कि ये कुदरत का वाकई में बेहद रोमांचित कर देने वाला तोहफा है और हमें इसका न केवल भरपूर लुत्फ  उठाना चाहिए, बल्कि कुदरत का जितना हो सके सम्मान करते हुए इसे ग्लोबल वार्मिंग से भी बचाना चाहिए। इससे भविष्य में वो कुदरत के इस तरह के नायाब तोहफे से महरूम न हों। भले ही सैकड़ों सैलानियों ने धर्मशाला की वादियों में आकर बर्फबारी का लुत्फ  उठाया और खूब मनोरंजन भी किया, लेकिन कुछ युवा यहां बाहर बैठकर जाम छलकाते भी नजर आए। ऐसे हालत से निपटने के लिए प्रशासन भी अर्लट हो गया है।

Exit mobile version