हिम टाइम्स – Him Times

बर्फबारी शुरू होते ही बीड़-बिलिंग में उमड़े पर्यटक

जोगिन्दरनगर : पैराग्लाइडिंग के लिए काँगड़ा की विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में मंगलवार सुबह से बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह से ही घाटी में लगातार बर्फ गिर रही है. हालांकि कुछ दिन पहले बिलिंग घाटी में बर्फबारी हुई थी लेकिन अब निचले इलाके में बर्फबारी का दौर अभी से शुरू हो चुका है.

पर्यटक कर रहे घाटी का रुख

बिलिंग घाटी के साथ साथ अब बीड़ में भी बर्फबारी के चलते पर्यटकों ने घाटी की ओर रुख कर लिया है. बर्फबारी के चलते कई जगह सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों की गाड़ी बर्फ में फंस रही है. काँगड़ा जिला में बिलिंग एक ऐसा स्थान है जहाँ पर्यटक अपनी गाड़ी में पहुँच कर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.

Exit mobile version