हिम टाइम्स – Him Times

धौलाधार की पहाड़ियों में हुई बर्फ़बारी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के साथ -साथ जिला काँगड़ा की धौलाधार पर्वत सहित अन्य ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई है. जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हो रही बारिश से जगह -जगह यातायात प्रभावित हुआ है.

 

 

 

 

 

 

 

 

शनिवार को घटासनी -बरोट सड़क मार्ग पर जगह -जगह ल्हासे गिरने से यातायात प्रभावित रहा. वहीँ जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत आज शाम भी रुक- रुक कर बारिश का दौर ज़ारी है.

अगस्त माह में हुई बर्फबारी से क्षेत्र में हल्की शीतलहर दौड़ गई है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक येलो अलर्ट ज़ारी किया हुआ है.

Exit mobile version