हिम टाइम्स – Him Times

एसएमसी शिक्षकों का सचिवालय के बाहर धरना जारी, बोले- सरकार ने हमारे साथ धोखा किया

smc-teachers-protest-outside-himachal-pradesh-secretariat-continues

शिमला : एसएमसी शिक्षकों का राज्य सचिवालय के समीप बुधवार सुबह भी धरना जारी है। एसएमसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं और पिछले 12 साल का संघर्ष उनके समक्ष रखना चाहते हैं। हम कोई तोड़फोड़ करने नहीं आए है, शांतिपूर्वक हक मांगने आए हैं।

हमारे साथ महिला साथी सड़कों पर हैं, उन्हें राष्ट्र निर्माता के नाम से भी जानते हैं पर आज यही राष्ट्रीय निर्माता सड़कों पर हैं। यह यह शर्म की बात है।

हमारी मांग है कि हमारे लिए एक स्थाई समाधान निकाला जाए और अगर यह नहीं निकलता तो हमारा प्रदर्शन और उग्र होगा। हमें कई आश्वासन दिए गए पर सभी झूठ के पुलिंदे थे।

सरकार के पास आपदा का एक बहुत बड़ा बहाना है पर आपदा के लिए 4500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है और हमारे लिए कुछ भी नहीं। यह हमारे साथ धोखा है। हम 2500 शिक्षक सड़कों पर है।

हमारी बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं जो घर पर हैं, हमने मुख्यमंत्री को ओक ओवर में मिलने का विकल्प भी दिया था पर उन्होंने वह भी स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से रखा था पर वह भी एक बहुत बड़ा झूठा निकला।

Exit mobile version