जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित असेंट पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र खिलाड़ी शिवम ठाकुर ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई है। शिवम की इस उपलब्धि से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र के साथ -साथ स्कूल में ख़ुशी की लहर है।
हिमाचल टीम का करेगा प्रतिनिधित्व
अब शिवम ठाकुर हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू एवं कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगा।
स्कूल प्रबंधक ने दी जानकारी
यह जानकारी स्कूल प्रबंधक लक्की ठाकुर ने जारी ब्यान में दी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र व विद्यालय दोनों के लिए गर्व का विषय है।
सभी ने दी शिवम को बधाई
विद्यालय प्रबंधन, अध्यापक वर्ग व अभिभावकों ने शिवम की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है एवम शिवम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।