हिम टाइम्स – Him Times

संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में बंद रहे शिमला के बाजार

संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में कारोबारियों के शिमला बंद के आह्वान के तहत वीरवार को शहर के मालरोड, लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार, संजौली समेत सभी उपनगरों में दुकानें बंद रही।

लाठीचार्ज के विरोध में बंद रहे शिमला के बाज़ार

शहर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। शिमला में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें, होटल, ढाबे व सभी तरह की दुकानें बंद रहीं। कारोबारी कामकाज छोड़ लाठीचार्ज करने के विरोध में सड़कों पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सुबह 11 बजे से शिमला व्यापार मंडल के आह्वान पर शेर-ए-पंजाब से लोअर बाजार होते हुए डीसी ऑफिस कार्यालय तक कारोबारियों ने आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान कारोबारियों ने संजौली में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजने का कड़ा विरोध करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

कारोबारियों द्वारा दुकानें बंद करने से शहर के मालरोड, लोअर बाजार, राम बाजार, लक्कड़ बाजार समेत अन्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि लोगों ने रोज की तरह अपना कामकाज निपटाया, लेकिन दुकानों के बंद होने से लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर एक बजे के बाद शहर के सभी बाजार खुल गए थे।

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा संजौली में प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज का शिमला व्यापार मंडल कड़ा विरोध और निंदा करता है।

पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठियां नहीं भांजनी चाहिए थी। लोग अवैध मस्जिद के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने लोगों पर लाठियां चला दीं।

संजीव ठाकुर ने नगर निगम व सरकार को संजौली में बनी अवैध मस्जिद के निर्माण मामले पर जल्द ही उचित कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, साथ ही प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने पर शिमला व्यापार मंडल ने एसपी शिमला को पद से हटाने की मांग की है।

Exit mobile version