हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में 32 साल बाद सबसे गर्म रात

Chances rain and snowfall Himachal March 14

प्रदेश में मौसम ने करवट ही बदल ली है। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। यहां पर जनवरी के इस महीने में ही अप्रैल का एहसास लोगों को होने लगा है।

शिमला जिला की बात करें, तो 32 साल बाद शुक्रवार की रात सबसे गर्म रही यानी यहां का परा 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो आमतौर पर अप्रैल के महीने में भी दर्ज किया जाता है।

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है। 22 व 23 जनवरी को प्रदेश में अच्छी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।

विभाग ने 23 जनवरी के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 17 से 21 जनवरी तक ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है, जबकि 22 जनवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ जगहों पर और 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।

इस दिन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश-बर्फबारी के एक या दो दौर हो सकते हैं। वहीं जनजातीय जिला लाहुल के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार रात को भी बर्फबारी हुई।

वहीं शनिवार दोपहर बाद भी चोटियों में रुक-रुक फाहे गिरते रहे। शिमला में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 32 वर्षों में जनवरी की सबसे गर्म रात रही।

इससे पूर्व वर्ष 1994 में जनवरी के दौरान रात का पारा 10.6 डिग्री दर्ज हुआ था। मौसम विशेषज्ञ संदीप कुमार ने बताया कि शिमला में शुक्रवार की रात 32 साल बाद सबसे गर्म रात दर्ज की गई।

जहां शिमला में जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड होती है और कोहरा जमता है, लेकिन इस साल शिमला का पारा में बढ़ोतरी पाई गई है।

Exit mobile version