हिम टाइम्स – Him Times

जल्द तय हो स्थगित शास्त्री भर्ती की काउंसिलिंग डेट, संस्कृत बेरोजगार-बीएड शास्त्री संघ की मांग

Shastri batchwise recruitment Counseling

Shastri batchwise recruitment Counseling

शिमला : हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगार बीएड शास्त्री संघ ने रुकी हुई शास्त्री भर्ती को पुन: शुरू करने पर सरकार और शिक्षा विभाग का आभार जताया है।

गौर हो कि शिक्षा विभाग द्वारा इस शास्त्री बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग 17-18 नवंबर को रखी गई थी, जिसमें से 17 नवंबर की काउंसिलिंग तो हो गई थी, लेकिन 18 नवंबर की काउंसिलिंग प्रशासनिक कारणों से सरकार द्वारा रोक दी गई थी। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने अब शास्त्री को भर्ती पुन: शुरू कर दिया है।

इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। अब वे काउंसिलिंग की तिथि के पुनरनिर्धारण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि कांगड़ा जिला में उप निदेशक मोहिंद्र कुमार ने शास्त्री प्रक्रिया को पांच जनवरी को शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।

इसमें एक दिन की रुकी हुई भर्ती होगी, शेष जिनकी रह गई थी, वे भी शामिल हो सकते हैं। संघ ने कहा कि स्थगित भर्ती की काउंसिलिंग तिथि जल्द निर्धारित की जाए, ताकि स्कूलों में रिक्त पड़े शास्त्री अध्यापकों के पदों को भरा जा सके।

 

Exit mobile version