जिला बिलासपुर के श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत उपतहसील नम्होल के गांव गुतराहन में बादल फटने की घटना सामने आई है।
जिस कारण क्षेत्र में तबाही का मंजर है। यहां कई वाहन मलबे की चपेट में आकर दब गए हैं और खेतों और रास्तों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
गनीमत यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे जिस तरह का नुकसान हुआ है, उससे लोगों में डर का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात भारी बारिश के कारण बादल फटा है। यह एक भयानक मंजर था। इससे कई घरों को खतरा पैदा हो गया है।