हिम टाइम्स – Him Times

बोर्ड परीक्षा में तीनों सीरीज में पूछे जाएंगे अब एक जैसे सवाल

School Education Board give scholarship 600 meritorious students

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जानकारी के अनुसार अब प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है।

नंबरिंग होगी अलग
बोर्ड परीक्षाओं में ए, बी और सी तीनों सीरीज में अब होंगे एक जैसे सवाल पूछे जाएंगे, सिर्फ नंबरिंग अलग-अलग होगी।

पूर्व में तीनों सीरीज में अलग-अलग सवाल होते थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

समान प्रतिस्पर्धा का मिलेगा मौका
कहा कि नई व्यवस्था आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इससे विद्यार्थियों को समान अवसर व प्रतिस्पर्धा का माैका मिलेगा। पहले सीरीज ए में माैजूद प्रश्न, बी या सी में नहीं होता था।

ऐसे ब्यवस्था करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल
लेकिन तीनों सीरीज में अब एक जैसे सवाल होंगे। अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाला हिमाचल पहला राज्य है।

3 प्रतिशत मिलेगा डीए
इस दाैरान उन्होंने बोर्ड कर्मचारियों को तीन फीसदी डीए देने का एलान भी किया।

Exit mobile version