हिम टाइम्स – Him Times

10 से 15 अप्रैल तक जारी हो सकता है आईपीएल मैचों की टिकट बिक्री का शैड्यूल

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के तीन मैचों की टिकट बिक्री को लेकर 10 से 15 अप्रैल के बीच शैड्यूल जारी हो सकता है। मैचों की बिक्री को लेकर सारा निर्णय फ्रैंचाइजी द्वारा लिया जाएगा।

जबकि एचपीसीए के पास मैचों की टिकट बिक्री व टीम अभ्यास को लेकर ही शैड्यूल पहुंचेगा। जानकारी के अनुसार धर्मशाला स्टेडियम में मई माह में तीन आईपीएल मैच प्रस्तावित हैं।

इन मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री अप्रैल के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। धर्मशाला स्टेडियम में करीब 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

इसमें कुछ सीटें आईपीएल फ्रैंचाइजी की ओर से फैन बॉक्स और स्टैंड बनाने में कम हो जाती हैं। जबकि इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री से लेकर उनके दाम फ्रैंचाइजी ही तय करेगी।

इसमें एचपीसीए प्रबंधन का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा। प्रबंधन के पास मात्र शैड्यूल ही पहुंचेगा। जिसके आधार पर टिकटों की बिक्री व मैचों के लिए टीमों का अभ्यास निर्धारित रहेगा।

Exit mobile version