हिम टाइम्स – Him Times

जिला मंडी में धूमधाम से मनाई गई संत गुरु रविदास जयंती

मंडी : प्रभु जी, तुम चंदन हम पानी, ऐसी मरनी जो मरे, हर के नाम बिन, पायो जी मैं तो नाम रतन धन पायो……. सहित अन्य शबदों के साथ मंडी जिला में गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। भक्तों ने रागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शबद-कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।

मंडी शहर में हुआ नगर कीर्तन

मंडी शहर में स्थित रविनगर में गुरु रविदास की 643वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मंडी शहर, स्कूल बाजार, चौहाटा बाजार, मोती बाजार सहित अन्य स्थलों से नगर कीर्तन गुजरा।

सैंकड़ों भक्तों ने लिया भाग

इसमें सैकड़ों भक्तों ने नगर कीर्तन में भाग लिया और गुरु रविदास जी की वाणियों का गुणगान किया। इस मौके पर प्रधान इंद्रराज इंदू ने रविदास जयंती की देश परदेश व मंडी शहर वासियों को शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version