हिम टाइम्स – Him Times

नमन !! बैजनाथ के सकड़ी गांव का जवान कुपवाड़ा में शहीद

बैजनाथ उपमंडल के भारतीय सेना में तैनात गांव दियोडा (सकड़ी) के निवासी, विकास भंडारी जी ने दिनांक 16.8.25 को कुपवाड़ा सेक्टर (जम्मू कश्मीर) में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

शहीद विकास भंडारी

सकड़ी के उपप्रधान कुलदीप नलोच ने बताया की विकास भंडारी कुपवाड़ा में तैनात थे। वहां ऑपरेशन भी चल रहा था। अभी जो उन तक सूचना पहुंची है, उसके मुताबिक विकास भंडारी की तबीयत खराब हुई और उनका निधन हो गया। ‌

उनका पार्थिव शरीर आज शाम उनके घर पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दिनांक 18.8.25 को महाकाल शमशान घाट में किया जाएगा।

Exit mobile version