हिम टाइम्स – Him Times

धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए 15 फरवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के धर्मशाला में पहली से पांच मार्च तक होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए 12 फरवरी को टिकटों के दाम फाइनल करेगा। इसके साथ ही 15 फरवरी से शुरू टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

 

 

एचपीसीए की ओर से टिकटों की बिक्री के लिए टेंडर प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसमें कंपनी संग मिलकर टिकटों के दाम तय किए जाएंगे। इसके बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म संग मात्र धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के काउंटर में भी टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

इस बार ऑफलाइन टिकटें मात्र एचपीसीए स्टेडियम के बाहर वाले काउंटर पर ही उपलब्ध होंगी। वहीं स्टेडियम को खचाखच भरने के लिए एचपीसीए के टिकटों के रेट सही करने की योजना पर भी काम कर रही है।

22 हज़ार क्षमता वाले धर्मशाला स्टेडियम में धौलाधार में हुई बर्फबारी के बीच भारत-आस्ट्रेलिया का मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह नज़र आ रहा है। टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उधर, एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि टिकटों के मूल्यों को लेकर कमेटी की ओर से 12 फरवरी में होने वाली बैठक में मंथन कर सहमति बनाई जाएगी, जिसके आधार पर टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version