हिम टाइम्स – Him Times

दुखद : क्लास में पढ़ाते वक्त अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत

जोगिन्दरनगर: जोगिन्दरनगर आईटीआई में इंस्ट्रक्टर पद पर तैनात मूल राज (43) की आईटीआई परिसर में हार्ट अटैक से शनिवार को मौत हो गई। उनकी हुई इस अकस्मात और दुखद मौत से समस्त जोगिन्दरनगर में शोक लहर है।

मूलराज जिनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई

हुआ यूं कि मूलराज आईटीआई में शनिवार को क्लास ले रहे थे। इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर गए।

आईटीआई स्टाफ उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आईटीआई प्रिंसीपल नवीन कुमारी ने बताया कि मूलराज क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे और एकदम से अचेत हो कर गिर गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन, भगवान का कुछ और ही मंजूर था।

मृतक मूलराज के दो बच्चें, जिसमें बेटा 14 साल तथा बेटी 8 साल की है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version