हिम टाइम्स – Him Times

RTO ने अनिवार्य किया ड्रेस कोड, सोलन के ऑटो चालक नजर आएंगे गहरे नीले रंग की वर्दी में

सोलन में अब ऑटो चालको को वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। आरटीओ सोलन गोपाल चंद शर्मा ने ऑटो यूनियनो के पदाधिकारियों से बैठक कर यह आदेश जारी किए हैं। ऑटो चालको को एक माह का समय दिया गया है, इसके बाद इन्हें गहरे नीले रंग की वर्दी पहनना अनिवार्य होगा, साथ ही बैज भी लगाना होगा।

उन्होंने कहा की ऑटो के सबलेटिंग को लेकर भी विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही ऑटो चालकों द्वारा सवारियों से मनमाने किराए पर भी नकेल कासी जाएगी। ऑटो यूनियन के प्रधान धर्मपाल ने कहा की यह वर्दी उन पर थोपी जा रही है, जबकि कोई भी सरकारी ड्राइवर वर्दी नहीं पहनता है। मज़बूरी में उन्हें वर्दी पहननी पड़ेगी।

Exit mobile version