हिम टाइम्स – Him Times

रोहतांग-सोलंगनाला सैलानियों से गुलजार, बर्फ के दीदार को उमड़े पयर्टक, यहां बढ़ी गाडिय़ों की आवाजाही

tourist-enjoy-scenic-view-of-snow-in-rohtang-pass

अटल टनल रोहतांग का साउथ पोर्टल और सोलंगनाला शुक्रवार को पर्यटकों से गुलजार रहा। बर्फ में सैलानियों ने जमकर मस्ती की। सोलंगनाला सहित हामटा, अंजनी महादेव, फातरू और धुंधी मैदान में हर रोज पर्यटकों का मेला लग रहा है।

अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल तक भी पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही सोलंगनाला और अटल टनल के साउथ पोर्टल में सैकड़ों पर्यटक पहुंचे और बर्फ का दीदार किया।

पर्यटन कारोबारी डोले राम, वेद राम व रूप चंद ठाकुर ने बताया कि सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइक, घुड़सवारी व स्नो स्कूटर का भी आनंद ले रहे हैं।

होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में विंटर सीजन अच्छा चल रहा है।

हिमपात ने मनाली के पर्यटन को पंख लगा दिए हैं और होटलियर्स ने भी राहत की सांस ली है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि अटल टनल की ओर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर है।

अभी फोर बाई फोर वाहन ही टनल की ओर भेजे जा रहे हैं। धुंधी में पार्किंग की व्यवस्था होते ही सभी वाहनों को अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version