हिम टाइम्स – Him Times

गहरी खाई में गिरी कार, बीड़ के तीन युवकों की मौत

Road accident in Sirmaur

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बिलिंग घाटी में राजगुंधा के समीप एक ऑटो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बीड़ के रहने वाले थे। हादसा सोमवार देर रात 12:00 बजे के करीब हुआ।

मृतकों में दो टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान कार गहरी खाई में गिर गई।

तीनों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। रात को गहरी खाई में गिरी कार का मंगलवार सुबह ही पता चल पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।

Exit mobile version