हिम टाइम्स – Him Times

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सडक़ हादसा, दो युवकों की मौत

road accident Chandigarh-Manali National Highway

शिमला : मंडी शहर के पुलघराट के समीप टेंपो ट्रेक्स व बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मंडी की ओर से जा रहे थे और ट्रैक्स सुंदरनगर की तरफ से मंडी आ रही थी। देर रात यह हादसा पेश आया है।

हादसे के दौरान ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के प्रधान विधि चंद का इकलौता 22 वर्षीय चिराग़ बुझ गया, जबकि दूसरा युवक चेलचौक क्षेत्र के किलिंग गांव से था। दोनों का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में किया जा रहा है, जबकि ट्रैवलर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल भेजा, जिसके बाद दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को थाना के जाया गया। दुर्घटना के कारण सुबह से ही ट्रैफिक जाम रहा, क्योंकि दोनों गाडिय़ां बीच सडक़ पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

पुलिस ने दोनों वाहनों को उठाने के बाद ट्रैफिक भी सुचारू करवाया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसा किन कारणों से हुआ है जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version