हिम टाइम्स – Him Times

अगले महीने घोषित हो सकते हैं जेओ आईटी पोस्ट कोड 903 और 939 के परिणाम

हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जेओए (जूनियर ऑफिस असिस्टैंट) आईटी पोस्ट कोड 903 और 939 के परिणाम अगले महीने तक घोषित किए जा सकते हैं। आयोग ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा हमीरपुर चयन आयोग को इन दोनों पोस्ट कोड के परिणाम को जल्द घोषित किए जाने बारे पत्राचार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

आयोग को इस बारे करीब 3-4 दिन पहले निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। अब सरकार द्वारा आयोग को जारी निर्देशों के चलते इन दोनों पोस्ट कोड के कुल 377 में से 361 अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिल सकेगी, जबकि 16 अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए विजीलैंस की क्लीयरैंस मिलने तक इंतजार करना होगा।

बता दें कि इन दोनों पोस्ट कोड के कुल 16 अभ्यर्थी विजीलैंस जांच के घेरे में हैं और जब तक यहां से उन्हें क्लीयरैंस नहीं मिलती, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

इसमें जेओए पोस्ट कोड 903 के 11 और पोस्ट कोड 939 के 5 अभ्यर्थी विजीलैंस की जांच के घेरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक इन 16 अभ्यर्थियों की विजीलैंस जांच के कारण ये परिणाम लटके हुए थे, जिसके बाद सरकार ने निर्देश दिए कि इन 16 अभ्यर्थियों की चल रही जांच से बाकी लोग प्रभावित हो रहे हैं।

आयोग के अधिकारियों ने सर्वप्रथम पोस्ट कोड 903 के परिणाम को घोषित करने पर कार्य करना शुरू कर दिया है। फिलहाल आयोग के अधिकारियों ने विजीलैंस से उन 16 अभ्यर्थियों की सूची मांगी है, जो उनकी जांच के दायरे में आते हैं, ताकि शेष 361 अभ्यर्थियों के परिणाम को घोषित किया जा सके।

Exit mobile version