हिम टाइम्स – Him Times

जेओए आईटी भर्ती का परिणाम जल्द जारी होगा : मुख्यमंत्री

officers-should-not-bring-political-recommendation-for-transfer -himachal-government/

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 का भर्ती परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने परिणाम घोषित करने का फैसला लिया है।

डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। राज्य चयन आयोग को इनके परिणाम जल्द घोषित करने के निर्देश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हड़ताल पर बैठे या नहीं, इनके रिजल्ट घोषित होना तय हैं।

बता दें, इन दिनों हमीरपुर के पक्का भरो स्थित राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर बीते छह दिन से कई अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

उनका कहना है कि जब तक उनके रिजल्ट घोषित नहीं हो जाते, वे अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी विगत चार साल से रिजल्ट निकलने का इंतजार कर रहे हैं। इनके 1,867 पद साल 2020 में विज्ञापित किए गए थे।

यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हिमाचल सरकार को जल्दी रिजल्ट घोषित करने के आदेश दे रखे है। बीते सप्ताह की कैबिनेट बैठक में परिणाम घोषित करने की मंजूरी दी गई है।

Exit mobile version