हिम टाइम्स – Him Times

पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

प्रदेश के 1100 सरकारी स्कूलों के 2000 से अधिक वोकेशनल शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बीड़ बिलिंग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया।

कुटलैहड़ विस क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला का नाम शहीद बृजेश और घरवासड़ा के राजकीय हाई स्कूल का नाम शहीद दिलवर खान के नाम की अधिसूचना सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। डाॅ. राधा कृष्णन मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है।

सीमा सड़क संगठन द्वारा चलाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते पुलिस चेक पोस्ट कोठी से रोहतांग पास के लिए जाने वाले वाहनों के लिए 5 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक प्रातः 11 बजे तक ही यातायात कि अनुमति होगी।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि नगर परिषद हमीरपुर के 8 पार्षदों द्वारा परिषद की विशेष बैठक बुलाने के लिए लिखे पत्र पर डीसी हमीरपुर ने क्या कार्रवाई की है। नित विकसित होती नई तकनीकें हर क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह जिला के 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन पत्रकारों को संम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सोमवार को शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की। प्रदेश के वर्तमान आर्थिक हालात सबके सामने हैं।

2000 से अधिक वोकेशनल शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, कक्षाओं का बहिष्कार
प्रदेश के 1100 सरकारी स्कूलों के 2000 से अधिक वोकेशनल शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मांगें पूरी होने तक शिक्षक सामूहिक हड़ताल पर रहकर कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। सोमवार को वोकेशनल शिक्षकों ने चौड़ा मैदान में धरना-प्रदर्शन किया।

पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसा
बीड़ बिलिंग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया। पायलट ने रविवार को उड़ान भरी थी, लेकिन वह ऊंचाई पर फंस गया। यह स्थिति न केवल पायलट के लिए, बल्कि वर्ल्ड कप में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है।

रोहतांग के लिए मंगलवार से सुबह 11 बजे तक ही जा सकेंगे वाहन, जानिए वजह
सीमा सड़क संगठन द्वारा चलाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते पुलिस चेक पोस्ट कोठी से रोहतांग पास के लिए जाने वाले वाहनों के लिए 5 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक प्रातः 11 बजे तक ही यातायात कि अनुमति होगी।

हमीरपुर नगर परिषद परिषद की विशेष बैठक बुलाने पर हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि नगर परिषद हमीरपुर के 8 पार्षदों द्वारा परिषद की विशेष बैठक बुलाने के लिए लिखे पत्र पर डीसी हमीरपुर ने क्या कार्रवाई की है। कोर्ट ने सरकार को इस बाबत जरूरी हिदायत कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश जारी किए।

तुर्की में रह रहे बिलासपुर के अदनान मुहम्मद ने किया मंडी की युवती से ऑनलाइन निकाह
नित विकसित होती नई तकनीकें हर क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं। इंटरनैट व ऑनलाइन तकनीक ने तो दुनिया ही बदल दी है। इस तकनीक ने समय व देशों की दूरियां भी मिटा दी हैं। ऐसा ही एक उदाहरण यहां भी देखने को मिला जहां आनलाइन हुई शादी यानी निकाह ने मुस्लिम दूल्हे व दुल्हन पक्ष की समस्याओं को दूर करते हुए जहां 2 दिलों को मिलाया वहीं 2 परिवारों की दुविधा भी दूर कर दी।

विवाहिता की आत्महत्या के मामले में मायका पक्ष ने जमाया चौकी के बाहर डेरा, सास-ससुर व पति गिरफ्तार
पुलिस थाना लम्बागांव के अधीन पुलिस चौकी आलमपुर की जगरूपनगर पंचायत में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सोमवार सुबह महिला के मायका पक्ष से लगभग 200 लोग चौकी के बाहर एकत्रित हो गए।

सुर्खियों में बने रहने के लिए नेता प्रतिपक्ष करते हैं बेतुकी बयानबाजी : सुक्खू
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह जिला के 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन पत्रकारों को संम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सोमवार को शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने बजट तैयार करने के लिए सभी अनिवार्य औपचारिकताओं को समयबद्ध पूरा करने के दिशा-निर्देश भी दिए।

हर दिन एक नए झूठ के सहारे आगे बढ़ रहे हैं सुक्खू : जयराम ठाकुर
प्रदेश के वर्तमान आर्थिक हालात सबके सामने हैं। बिना केंद्र सरकार के सहयोग से न ही कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है और न ही पैंशनधारिकों को पैंशन। यह बात सोमवार को सुंदरनगर में भाजपा सदस्यता संगठनात्मक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही।

Exit mobile version