हिम टाइम्स – Him Times

हड़सर-मणिमहेश सडक़ पर दर्दनाक हादसा, भरमौर में पहाड़ी से गिरे पत्थरों से युवती की मौत

हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान दामिनी पुत्री गुरमीत सिंह मैहता वासी नई दिल्ली के तौर पर की गई है, जो क रिश्तेदारों संग मणिमहेश यात्रा पर आई थी।

पुलिस ने भरमौर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। मंगलवार दोपहर बाद हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर दुनाली के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला आरंभ हो गया।

इसी दौरान वहां से रिश्तेदारों संग पैदल गुजर रही दामिनी पत्थरों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दामिनी को तुरंत उठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया।

मगर उपचार के दौरान दामिनी ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version