हिम टाइम्स – Him Times

राशन कार्ड का ई-केवाईसी न होने पर पांच लाख उपभोक्ताओं का राशन बंद

people get cheap ration in depots by scanning eyes

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड का ई-केवाईसी न होने के कारण 45 हजार राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। 45 हजार से अधिक राशन कार्ड ब्लॉक होने से पांच लाख उपभोक्ताओं को राशन डिपो में मिलने वाले सस्ते राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रदेश के राशन डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। प्रदेश में सस्ते राशन में होने वाली गड़बड़ी की आशंका को रोकने के लिए राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसके लिए पिछले कई महीनों से निरंतर प्रक्रिया जारी है और लाभार्थियों को बार-बार ई-केवाईसी करवाने का मौका दिया जा रहा है।

प्रदेश में करीब 88 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी किया है, लेकिन इसके बाद भी 12 प्रतिशत कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है।

विभाग ने कई वार ई-केवाईसी का मौका दिया, लेकिन लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो कार्ड को अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा।

प्रदेश में करीब साड़े 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिसमें करीब 74 लाख लोगों को डिपो में मिलने वाले सस्ते राशन का लाभ दिया जाता है।

Exit mobile version