आप सभी को भगवान श्री राम के जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिन्दू धर्म में चैत्र मास की शुक्लपक्ष नवमी को रामनवमी का त्योहार मानाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था। इस बार राम नवमी का पर्व 2 अप्रैल को मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान की भी पूजा होती है. आओ आज रामनवमी के दिन भगवान श्री राम से हम सब मिलकर यह प्रार्थना करें कि इस विश्व में शांति हो सभी निरोग हों तथा किसी भी प्रकार का दुःख किसी को न हो.
हनुमान की होती है पूजा
इस दिन भगवान श्री राम की पूजा अर्चना तो होती ही है साथ ही में भगवान के परम भक्त हनुमान की भी पूजा होती है. हनुमान को इस दिन ध्वजा चढ़ाई जाती है.
आओ करें स्तुति
आओ आज रामनवमी के दिन भगवान श्री राम से हम सब मिलकर यह प्रार्थना करें कि इस विश्व में शांति हो सभी निरोग हों तथा कोई भी किसी को भी दुःख पास न आए.
ऊँ शांति