हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल के स्कूलों में 38 दिनों तक बरसात की छुट्टियां, शेड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी। छुट्टियों की कुल संख्या 38 रखी गई है।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी।

दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी। शीतकालीन स्कूलों में 22 से 27 जुलाई जक बरसात की छुट्टियां होंगी।

Related Posts

Exit mobile version