हिम टाइम्स – Him Times

26 से 28 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट ज़ारी

Chances of rain for two days many parts Himachal

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला है। इसका हिमाचल प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल सकता है, जिसका पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है।

मौसम विभाग ने राज्य में चार दिनों तक लगातार मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है और कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट दिया है।

शनिवार को आए बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 26, 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

शनिवार सुबह भी रोहतांग की ऊंची पहाडिय़ों पर हल्का हिमपात हुआ है। वहीं शिमला में शनिवार देर शाम बारिश का सिलसिला चलता रहा।

लाहुल-स्पीति में अभी भी बर्फबारी के बाद से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। यहां पर अभी कई मार्ग बंद पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

22 फरवरी को लाहुल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

25 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 26 से 28 फरवरी तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होगी।

इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

शनिवार को राजधानी शिमला में भी सुबह से ही बादल उमड़े रहे। बीच-बीच में धूप भी खिली मगर कुल मिलाकर मौसम ठंडा महसूस किया गया।

यहां, इतना तापमान
शिमला 6.0, भुंतर 4.6, कल्पा .1.6, धर्मशाला 4.5, केलांग .8.5, सोलन 4.6, मनाली 1.6, कुकुमसेरी .8.2, सराहन 0.8, ताबो .9.6

Exit mobile version