हिम टाइम्स – Him Times

13 मई से फिर बारिश और बर्फबारी; प्रदेश में मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 12 तक खिली रहेगी धूप

heavy rain snowfall these states including Himachal from March 1 to 3

शिमला: मई महीने में जहां गर्मियां पसीने छुड़ाती है, तो वहीं हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला में ताजा हिमपात हुआ है।

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बुधवार से 12 मई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की आशंका नहीं हैं, लेकिन 13 मई से फिर बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है।

लाहुल-स्पीति जिला के हंसा में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, केलांग में 12 , गोंदला में 11 व कल्पा में चार सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।

उधर, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों बारिश हुई है। कसौली में 17 एमएम, भरमौर में 23, कोठी और जुब्बल में 20, रिकांगपिओं और चौपाल में 19, चुवाड़ी में 18 , मनाली में 17, कल्पा में 14, सराहन में 13 , रोहड़ू में 12, धर्मपुर, रामपुर और बंजार में 11 एमएम बारिश हुई है। चोटियों में हुई बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

किसानों-बागबानों की बढ़ी टेंशन

हिमाचल प्रदेश पिछले काफी समय से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों-बागबानों की चिंताए बढ़ गई है। फसलां को काफी नुकसान पहुंचा है। मैदानी क्षेत्रों में गेहंू की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

गेहंू की फसल लगातार बारिश के कारण काली पड़ गई है। कई क्षेत्रों में बारिश के कारण गेहंू की फसल खेतों में बिछ गई हैं। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Exit mobile version