हिम टाइम्स – Him Times

12 रेलगाडिय़ों की समयसारिणी में बदलाव, ऊना-इंदौर ट्रेन चलने सेे रेलवे विभाग ने जारी की नई अधिसूचना

Una-Talwara-rail-line-will-be-double-Una-Daulatpur-rail-route-will-be-connected-with-Jammu-railway-line

शिमला : ऊना-इंदौर ट्रेन शुरू होने से रेलवे विभाग ने एक दर्जन रेल सेवाओं की समयसारिणी में बदलाव किया है। रेलवे विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। नई समयसारिणी के अनुसार ऊना-इंदौर रेल सेवा सप्ताह में दो बार चलेगी।

यह ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे चलेगी, जो अगले दिन इंदौर में 3:05 बजे पहुंचेगी। पुन: निर्धारित समय के अनुसार अब अंबाला कैंट-नंगल डैम रेल सेवा आनंदपुर साहिब से दोपहर 2:57 बजे चलकर नंगल डैम रेलवे स्टेशन पर 5:20 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह कलकता-नंगल डैम एक्सप्रेस ट्रेन रूपनगर से दोपहर 2:25 बजे चलकर नंगल डैम रेलवे स्टेशन पर 4:05 बजे पहुंचेगी।

हजूर साहिब नांदेड-अंब अंदौरा रेल सेवा मोरिंडा जंक्शन से 3:24 बजे चलेगी और शाम 6:10 बजे अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेन खरड़ रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे चलेगी।

यह ट्रेन रात 8:10 बजे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ऊना हिमाचल-हरिद्वार रेल सेवा अब ऊना रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:10 बजे चलेगी, जो रात 7:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

यहां पांच मिनट का हॉल्ट रहेगा और 7:25 बजे रेल हरिद्वार रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। अंब-अंदौरा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन अंब-दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सायं 6:25 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह दौलतपुर चौक साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नंगल डैम से चलने का समय दोपहर 3:30 रहेगा और मोरिंडा जंक्शन पर सायं 4:38 बजे पहुंचेगी। दौलतपुर चौक-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन के समय में भी बदलाव हुआ है।

नंगल डैम से अब ट्रेन सुबह 8:05 बजे चलेगी और मोरिंडा जंक्शन पर ट्रेन सुबह 9:57 बजे पहुंचेगी। उधर, रेलवे विभाग ऊना के अधीक्षक रोहदाश ने बताया कि रेलवे विभाग ने 12 रेल सेवाओं की समयसारिणी मेें बदलाव किया हैं।

Exit mobile version