हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में एमएलए क्रॉसिंग के पास निजी बस खाई में लुढ़की, बाल-बाल बचे यात्री

Private bus rolls into ditch near MLA crossing Shimla

शिमला : राजधानी शिमला में मंगलवार को सुबह के समय एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री बाल-बाल बच गए।

यह दुर्घटना शिमला-कालका नेशनल हाईवे पर एमएलए क्रॉसिंग के पास हुई। जानकारी के अनुसार लोकल रूट की प्राइवेट बस मोड़ पर सामने से रहे एक तेज़ रफ़्तार बाइक को बचाने के चक्कर में बिना पलटे खाए खाई में गिर गई।

इस वजह से सवारियों को चोटें नहीं आईं। गनीमत यह रही कि पेड़ों ने बस को गहरी खाई में गिरने से रोक लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान बाइक सवार चोटिल हुआ है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस व बचाव टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। बालूगंज थाने के एसएचओ के मुताबिक बाइक सवार की हालत खतरे से बाहर है, जबकि बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version