हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में 2800 शिक्षकों की भर्ती शिक्षा बोर्ड से करवाने की तैयारी

Staff Selection Commission recruitment

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2800 जेबीटी, टीजीटी, सीएंडवी की स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से भर्ती करवाने की तैयारी है।

राज्य चयन आयोग हमीरपुर के पास कई लंबित भर्तियों के चलते शिक्षा विभाग ने यह नई योजना बनाई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को शिक्षा निदेशालय ने पत्र भेजकर भर्ती करने की सिफारिश की है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि सीधी भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए बोर्ड के माध्यम से भर्ती का फैसला लिया है। बोर्ड प्रबंधन से चर्चा जारी है। जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियमों में बदलाव कर दिया गया है। भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार हो गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 2800 नए शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि बैचवाइज आधार पर जेबीटी और टीजीटी के करीब 2500 पदों पर नियुक्तियां कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से रखे शिक्षकों के कारण नियमों में कुछ बदलाव करना पड़ा है।

Exit mobile version