हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने की तैयारी

शिमला : कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के स्कूलों में दोबारा छुट्टियाँ देने की तैयारी चल रही है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद स्थिति का जायजा लेकर ही स्कूल खुलेंगे. अभी 31 मई तक स्कूलों में छुट्टियाँ चल रही हैं.पहली जून से लॉक डाउन-5 की सम्भावना को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 15 जून तक छुट्टियों का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. एक दो दिन में आदेश ज़ारी हो जायेंगे.

स्कूल खोलने के लिए नहीं उपयुक्त समय

शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि अभी स्कूल खोलने के लिए सरकार जोखिम नहीं उठाना चाहती.पहली जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने पर इसकी समीक्षा होगी.

रविवार को हो सकते हैं आदेश

संस्थागत क्वारनटीन केंद्र बनाए स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. ऐसे में स्कूल खोलना सम्भव नहीं है. इस बारे रविवार को आदेश ज़ारी हो सकते हैं.इसके बाद ही सरकार फैसला लेगी. शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज ने बताया कि स्कूल खोलने के लिए सीएम से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

 

Exit mobile version