हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में वन मित्र भर्ती की तैयारी

Staff Selection Commission recruitment

हिमाचल में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया अब जल्द शुरू होगी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरा करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है।

राज्य सरकार के आदेश पर वन विभाग इस भर्ती को पूरा करेगा। प्रदेश में 2061 पदों पर वन मित्रों की भर्ती आयोजित की गई है, लेकिन दस अंकों के साक्षात्कार को लेकर यह मामला हाई कोर्ट में चला गया था।

अब हाई कोर्ट से आदेश के बाद दस अंकों के साक्षात्कार को खत्म कर दोबारा से भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2061 पदों के लिए 30 दिसंबर तक सामान्य जिलों और 15 जनवरी तक जनजातीय क्षेत्रों से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

वन मित्र भर्ती में इकलौती बेटी के लिए मैरिट में तीन अतिरिक्त अंक, एससी, एसटी और ओबीसी को दो अंक, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड और एनएसएस सहित राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में पुरस्कार जीतने वालों को पांच अतिरिक्त अंक व पर्सनल इंटरव्यू के दस अंक तय किए गए थे।

पर्सनल इंटरव्यू के इन अतिरिक्त अंकों पर ही विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में हाई कोर्ट पहुंच गया और हाई कोर्ट ने पर्सनल इंटरव्यू की शर्त को खारिज करने का फैसला किया है। इसके बाद अब वन मित्र भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

राज्य सरकार के आदेश पर होगा अमल

पीसीसीएफ पवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए राज्य सरकार के जो भी आगामी आदेश होंगे, उन पर अमल किया जाएगा।

पीसीसीएफ पवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वन मित्र भर्ती प्रक्रिया को वन विभाग जल्द पूरा करेगा। वन विभाग आगामी दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास तेज करेगा।

Exit mobile version