छुट्टी के दिन खुले रहेंगे डाकघर, राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए स्वतंत्रता दिवस तक रोक

248

प्रदेश के डाकघर स्वतंत्रता दिवस तक अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। यही कारण है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण भी प्रदेश के डाकघर खुले रहे और यहां पर काम किया गया।

हालांकि इस अवधि के दौरान प्रदेश के डाकघर हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस तक छुट्टियों सहित सभी दिन खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी के तहत प्रदेश के डाकघर भी रविवार सहित स्वतंत्रता दिवस तक सभी दिन खुले रहेंगे । इस अवधि में आने वाली छुट्टियों के दिन हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री और वितरण की ही सुविधा मिलेगी।

देश भर में सभी डिलीवरी डाकघर और अन्य महत्त्वपूर्ण डाकघर इस सार्वजनिक अभियान का समर्थन करने के लिए खुले रहेंगे।

सार्वजनिक छुट्टी के दिनों अर्थात नौ और 14 अगस्त को डाकघरों में कम से कम एक काउंटर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सभी डिलीवरी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज के वितरण की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। नौ अगस्त को मुहर्रम का अवकाश है, जबकि 14 अगस्त को रविवार आ रहा है।

उधर, इस बारे में दुष्यंत ठाकुर, निदेशक डाक सेवाएं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आने वाली छुट्टियों में डाकघर खुले रहेंगे, लेकिन इस दौरान सिर्फ तिरंगा का काम होगा, जबकि रक्षाबंधन के लिए 11 व 12 अगस्त को राखी डिलीवरी की विशेष सुविधा रहेगी। (एचडीएम)

राखी के लिए 11-12 को विशेष डिलीवरी सुविधा

रक्षाबंधन को लेकर 11 व 12 अगस्त को प्रदेश के डाकघरों में राखी की डिलीवरी के लिए विशेष सुविधा रहेगी, ताकि सभी जगहों पर राखी पहुंच सके और भाई उन्हें अपनी कलाई पर बांध सके। इसके लिए प्रदेश के सभी डाकघरों को राखियां पहुंचाने के लिए विशेष निर्देश जारी कर रखे हैं।

सम्बंधित:-

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को भेजे फटे झंडे, कई पर लगे हैं धब्बे, कलर और साइज भी खराब

Leave a Reply