हिम टाइम्स – Him Times

सोमवार से हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी की सम्भावना

Himachal Weather

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में धुंध छाने लगी है। मौसम बदलना शुरू हो गया है, जिससे कई क्षेत्रों में धुंध छा चुकी है। शिमला की बात करें, तो यहां के आसपास के क्षेत्रों में धुंध छा गई है, जो कि अमूमन सर्दियों के मौसम में रहती है।

मौसम विभाग ने बिलासपुर व मंडी जिलों के जलाश्य क्षेत्रों में अत्यधिक धुंध छाने की चेतावनी दी है। वाहन चालकों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी पर असर पड़ता है और ऐसे में दुर्घटनाएं होने का अंदेशा रहता है। इसलिए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने को कहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा रहेगा, खासकर सुबह के समय लोगों को सचेत रहना होगा।

घना कोहरा होने से इन इलाकों में ठंड भी ज्यादा बढ़ेगी। शनिवार की बात करें, तो राजधानी शिमला में दिन में धूप तो खिली, मगर उस धूप में ज्यादा गर्माहट नहीं थी।

यहां पर गत शुक्रवार रात से ही ठंड बढऩी शुरू हो गई है। रात के समय व सुबह के समय काफी ज्यादा ठंड शिमला में महसूस की जा रही है। इसी तरह से प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्र व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट ली है, जहां पर ठंड बढऩी शुरू हो चुकी है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 11 नवंबर से ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। वहीं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी होती है, तो तय है कि मैदानी इलाकों तक उसका असर देखने को मिलेगा।

इससे मैदान में भी ठंड बढऩी शुरू हो जाएगी। फिलहाल मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट दिया है और इसमें सभी को सचेत रहने को कहा है।

बता दें कि पिछले अक्तूबर महीना पूरी तरह से ड्राई गया है और इस ड्राई स्पेल की वजह से प्रदेश में किसान व बागबान भी परेशान हैं। किसान बिना पानी के खेतों में बिजाई नहीं कर पा रहे हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो जाए। जिससे उनकी फसल अच्छी हो।

Exit mobile version