हिम टाइम्स – Him Times

पौंग बांध का जलस्तर बढ़कर 1,395.05 फुट हुआ

उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान के बीच मॉनसून ने पंजाब और हरियाणा से वापसी शुरू कर दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, “दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा अब बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा और भुज से होकर गुजर रही है।”

उम्मीद है कि 25 सितम्बर तक मानसून पूरी तरह पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से विदा हो जाएगा। बारिश पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों, फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा जिलों तथा हरियाणा के साथ लगते सिरसा जिले से पीछे हट गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, नवांशहर और फतेहगढ़ साहिब में बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखने को मिलेगी। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मंगलवार को लुधियाना में अधिकतम 37.1 डिग्री और मानसा में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आयेगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान हालांकि किसी तरह की भारी बारिश या तूफान की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। वहीं, पहाड़ों में बारिश कम होने के कारण पंजाब में नदियों का जलस्तर लगातार घट रहा है और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा चलाया गया सफायी अभियान गांव-गांव में जारी है।

पौंग बांध में पानी का स्तर भी ऊंचा बना हुआ है। बुधवार को पोंग बांध में जलस्तर 1,395.05 फुट है, जो कि अधिकतम सीमा 1,390 फुट से पांच फुट ऊपर है। इस डैम का अंतर्वाह 112359 क्यूसेक, बहिर्वाह 55000 क्यूसेक है।

भाखड़ा बांध (सतलुज नदी, हिमाचल) का जलस्तर 1667.7.8 फुट है, जो कि अधिकतम सीमा 1,680 फुट से लगभग 13 फुट नीचे है। इस डैम का अंतर्वाह 65000 क्यूसेक, बहिर्वाह 37000 क्यूसेक है।

इसी प्रकार रणजीत सागर बांध का जलस्तर 524.68 मीटर है । बांध का अंतर्वाह 8215 क्यूसेक, बहिर्वाह 16674 क्यूसेक है। अमृतसर में अधिकतम तापमान 35.1 सेल्सियस और जालंधर का तापमान 33 सेल्सियस रहा। दोनों जिलों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में मॉनसून गतिविधि ‘सक्रिय’ रही। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। राज्य में 22 सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं।

Exit mobile version