मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने ठेके से वर्दी में खरीदी शराब, 4 सस्पेंड

63

शराब खरीद कर सरकारी वाहन में लादने का एक वीडियो सोशल पर वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस वर्दी में कुछ कर्मी चंडीगढ़ की एक दुकान से शराब की पेटी खरीदकर अपनी गाड़ी में लाद रहे थे।

ये पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एस्कॉर्ट करने चंडीगढ़ गए थे।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आज इन पुलिसकर्मियों के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए, जिसमें वीडियो सही पाया गया।

इसके बाद गौरव सिंह ने उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर से शिमला से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर शिमला से उड़ान नहीं भर सका।

इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चंडीगढ़ गये। उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए सोलन से चार पुलिसकर्मी एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार में चंडीगढ़ गये।

इसके बाद मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए और जवान सोलन लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चंडीगढ़ में एक शराब की दुकान से शराब खरीदी।

Leave a Reply