हिम टाइम्स – Him Times

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, शिमला सहित प्रदेश में नए दाम लागू

Petrol and diesel become cheaper

आम चुनाव की घोषणा से ऐन पहले सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर दो रुपये कटौती की घोषणा की है। दरों में दो साल की स्थिरता के बाद यह राहत दी गई है। हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम लागू हो गए हैं।

शिमला शहर के विकासनगर पेट्रोल पंप के प्रबंधक संजू डढवाल ने बताया कि नए रेट 15 मार्च की सुबह 6:00 बजे से लागू हो गए हैं। अब पेट्रोल 94.99 व डीजल 87.08 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। पहले पेट्रोल 96.95 और डीजल 88. 92 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर दाम कटौती की जानकारी दी। पुरी ने दावा किया, इस कटौती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर साबित किया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित व सुविधा ही उनका लक्ष्य है।

Exit mobile version