हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट ज़ारी

yellow alert Chances rain snowfall Himachal today

हिमाचल में सोमवार से मौसम के तेवर फिर बिगडऩे वाले हैं और मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है।

सोमवार के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 10 जिलों में यलो अलर्ट है।

मौसम विभाग का अलर्ट आगामी 48 घंटे तक जारी रहेगा। इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिम-स्खलन की घटनाएं होने की आशंका जताई है।

साथ ही लोगों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने तापमान कम होने की वजह से वाहन चालकों को तड़के और देर रात वाहन न चलाने की सलाह भी दी है। मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप होने की भी बात कही है।

विभाग ने जिला प्रशासन समेत पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग को एहतियात बरतने की बात कही है। पीडब्ल्यूडी ने मौसम अलर्ट को देखते हुए कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।

लाहुल-स्पीति में दो जगह गिरे हिमखंड बाल-बाल बचे आईटीबीपी जवान

केलांग, कुल्लू। मौसम खुलने के बाद सोमवार को जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में दो जगह हिमखंड गिरने की घटनाएं हुईं।

केलांग से 12 किलोमीटर दूर मूलिंग के नजदीक पीर पंजाल की चोटी से हिम-स्खलन हुआ, जिससे चंद्रा नदी का बहाव रुक गया।

वहीं, आईटीबीपी की बॉर्डर पोस्ट गयु के समीप अचानक हिमखंड गिरा और इसका बर्फीला तूफान आईटीबीपी के कैंप तक पहुंचा। गनीमत रही कि हिमखंड पोस्ट से महज 200 मीटर की दूरी पर रुक गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी और जवान बर्फ हटाने का काम कर रहे थे।

केलांग, उदयपुर, पांगी में शुरुआती तीन बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

एचपी बोर्ड की चार मार्च से शुरू हो रहीं परीक्षाओं के शुरुआती तीन पेपर लाहुल-स्पिति के केलांग व उदयपुर तथा जिला चंबा के पांगी क्षेत्र में स्थगित कर दिए गए हैं।

भारी बर्फबारी व बारिश के चलते इन क्षेत्रों में अभी परीक्षा सामग्री नहीं पहुंच पाई है। स्थगित होने वाली परीक्षाओं को निर्धारित शेड्यूल के बाद अप्रैल में विशेष रूप से करवाया जाएगा।

वहीं, अन्य सभी क्षेत्रों में परीक्षा सामग्री पहुंच गई है और यहां तय कार्यक्रम के अनुसार चार मार्च से ही वार्षिक परीक्षा का संचालन करवाया जाएगा।

Exit mobile version