हिम टाइम्स – Him Times

वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 8 जुलाई से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

भारतीय वायु सेना में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवारों की अग्निवीर भर्ती के लिए 8 से 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

एयरमैन सेलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवार वेब पोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण 8 जुलाई को सुबह 11 से लेकर 28 जुलाई रात 11:00 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 तक जन्मे महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं की ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी।

Exit mobile version