हिम टाइम्स – Him Times

टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 31 जुलाई तक

प्राकृतिक आपदा और भारी बरसात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई रात 11.59 बजे तक बढ़ा दी है।

आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इस निर्णय से आवेदन से वंचित रहे अभ्य​र्थियों ने राहत की सांस ली है। अभ्य​र्थियों ने इस निर्णय की सराहना की है।

Exit mobile version