हिम टाइम्स – Him Times

शादी के फेर में युवक से लूटे डेढ़ लाख, मां को बीमार बताकर गई दुल्हन नहीं लौटी

bribery officers Vigilance registered 86 cases

भोरंज के एक गांव में मात्र शपथपत्र के आधार पर शादी करवाकर डेढ़ लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। मां की तबीयत खराब बताकर गई दुल्हन लौटकर नहीं आई। वहीं जिस व्यक्ति ने शादी करवाई है, वह भी अब फोन कॉल रिसीव नहीं कर रहा।

डेढ़ लाख रुपए तथा गहने गंवा बैठे पीडि़त ने मामला पुलिस थाना भोरंज में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है तथा शादी करवाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

भोरंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हएु शादी के नाम पर ठगी करने वाले शातिरों के बारे में पता किया जा रहा है। शिकायतकर्ता व्यक्ति निवासी तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने शादी करवाने की एवज में डेढ़ लाख रुपए दिए थे।

13 दिसंबर, 2024 को शादी करवाने वाला व्यक्ति एक युवती पुत्री तेग बहादुर के साथ भोरंज कोर्ट में शादी के लिए लाए, परंतु युवती का जन्म का कोई प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने कारण वकील द्वारा शपथपत्र के माध्यम से शादी करवा दी गई।

शिकायतकर्ता ने परिजनों के समक्ष पूरे विधि विधान से अपने मूल गांव के मंदिर में शादी की। शादी के बाद ठगी की नियत से दुल्हन ने घर से आभूषण लेकर यह कहकर यमुनानगर जाने की जिद्द की कि उसकी मां बहुत बीमार है।

इसके बाद 18 दिसंबर को शिकायतकर्ता जब युवती के साथ यमुनानगर जगाधरी हरियाणा स्थित गलोबल अस्पताल पहुंचा, तो वहां पर उपस्थित महिला व अन्य एक लड़की जो शादी वाले दिन उसके साथ थी, उन्होंने बताया कि इसकी मां आईसीयू में है और मिलने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद दुल्हन ने पति को घर भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है।

Exit mobile version