हिम टाइम्स – Him Times

अब घर बैठे मिल जाएगी जमाबंदी की कापी

हिमाचल में अब कोई भी व्यक्ति जमाबंदी की कॉपी घर बैठे ले सकेगा। इसके लिए राजस्व कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। राजस्व विभाग के ई डिस्टिक पोर्टल से यह कॉपी ली जा सकेगी।

पूरे प्रदेश में इसकी सभी तरह के कामों के लिए कानूनी वैद्यता होगी। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व कमलेश कुमार पंत के माध्यम से अधिसूचना जारी की गई है।

इसमें कहा गया है कि ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से कॉपी लेने के लिए 50 रुपए लगेंगे, जिसमें टैक्स भी शामिल है, लेकिन यह कॉपी सिर्फ एक खाते की होगी।

लोक मित्र केंद्र के माध्यम से जमाबंदी लेने पर अब सर्विस चार्ज को 10 से बढ़ाकर 20 रुपए किया जा रहा है। इसमें से 10 रुपए लोक मित्र केंद्र को डायरेक्ट लैंड रिकार्ड्स के खाते में जमा करवाने होंगे।

इससे इकठ्ठा की गई धनराशि को लैंड रिकॉर्ड विभाग में ही आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पटवार खाना और कानूनगो ऑफिस तक ठीक करने के लिए खर्च किया जाएगा।

इस धनराशि को खर्च करने की मंजूरी डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड राजस्व सचिव से अनुमति लेकर देंगे। इस व्यवस्था से अब जमाबंदी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।

लोगों को इसके लिए राजस्व कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इससे पहला राज्य सरकार राजस्व संबंधी कई सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवा चुकी है। इन सेवाओं को अब समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Exit mobile version