हिम टाइम्स – Him Times

रोजगार कार्यालय में अब ऑनलाइन पंजीकरण, श्रम एवं रोजगार विभाग कल से शुरू करेगा सेवा

शिमला: रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाने के लिए अब रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। युवा ऑनलाइन माध्यम से युवा रोजगार श्रम एवं रोजगार विभाग में कार्यालय में नाम दर्ज करवा सकेंगे।

दस्तावेज जमा करवाने के लिए भी रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। युवा सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार मानसी सहाय ठाकुर ने बताया कि अब श्रम एवं रोजगार विभाग ने पहली अगस्त, 2023 से प्रदेश के युवाओं को रोजगार कार्यालयों में स्वयं प्रमाणन आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है।

इस आश्य से उन्हें https:// eemis.hp.nic.in/ पर जाना होगा और लॉग इन कर स्वयंप्रमाणन आधार पर वांछित सूचना भर कर व संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

इसी प्रकार पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए भी उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। विभाग द्वारा रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी हेतु एक यूटयूब वीडियो भी बनाया गया है।

 

Exit mobile version