हिम टाइम्स – Him Times

20 हजार जूनियर शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना जारी, 10 अक्तूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

JBT-Shastri Cabinet discusses batchwise recruitment

अगर आप शिक्षक बनने के की सोच रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (ओएसईपीए) ने राज्य भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में 20 हजार कनिष्ठ अध्यापकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

ओएसईपीए के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिलेवार और श्रेणीवार पद ओएसईपीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीएड विद्य़ार्थी इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जूनियर शिक्षक पद के लिए वेतन 25 हजार से 35,400 रुपए होगा।

Exit mobile version