हिम टाइम्स – Him Times

ब्यूंह के बाद अब गुम्मा की युवती निकली कोरोना पॉजिटिव

जोगिन्दरनगर : मंडी जिला में जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत वीरवार को ब्युंह क्षेत्र में एक कोरोना का मामला सामने आया था. वहीँ शुक्रवार को उपमंडल के तहत ही गुम्मा क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.यह युवती हाल ही में 26 जून को दिल्ली से लौटी थी.

चंबा में आए 2 मामले

इसके अलावा चंबा जिला में भी शुक्रवार सुबह 2 कोरोना मामले आए हैं. हिमाचल में अब कुल कोरोना के मामले 1017 हो गए हैं.

Exit mobile version