शीतकालीन सत्र के बीच विधायक हंसराज को बड़ी राहत, पोक्सो एक्ट में मिली जमानत

45

विधानसभा शीतकालीन सत्र के बीच भाजपा विधायक हंसराज को बड़ी राहत मिली है। पोक्सो एक्ट में चुराह के विधायक हंसराज को अदालत से जमानत मिल गई है।

हंसराज गुरुवार को अग्रिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए थे। जमानत मिलने के बाद हंसराज न्यायालय परिसर से भावुक होकर बाहर निकले।

यह फैसला विधायक के राजनीतिक और कानूनी भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अदालत ने इससे पहले 22 नवंबर को दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनी थीं, लेकिन उस दिन फैसला सुरक्षित रखते हुए 27 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी।

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने पोक्सो एक्ट पर विधानसभा के बाहर भाजपा को घेरा था और आरोपी विधायक का इस्तीफा मांगा था।

गौरतलब है कि चुराह के विधायक हंसराज पर उनके ही क्षेत्र की एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। मामले में अदालत के आदेशों पर विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक ने पहले भी अदालत में याचिका लगाई थी, जिस पर उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने नियमित जमानत के लिए याचिका दी, जिस पर गुरुवार को उनके पक्ष में फैसला आया है।

Leave a Reply