हिम टाइम्स – Him Times

चमत्कार या कुछ और… 19 साल बाद लौटी आवाज।

पांवटा साहिब : इसे चमत्कार कहें या कुछ और कि एक शिक्षक की आवाज आपने आप ही 19 साल के बड़े अंतराल के बाद लौट आई। अब शिक्षक बोलकर भी बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ा रहे हैं। पांवटा साहिब क्षेत्र के गांव कोटडी व्यास के गोपाल चंद टोकियो स्कूल मे भाषा अध्यापक के तौर पर तैनात हैं।

अचानक चली गई थी आवाज

19 वर्ष पहले गोपाल चंद की अचानक आवाज चली गई। उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ तक उपचार करवाया, लेकिन चिकित्सक ने कहा कि कोई बीमारी नही हैं। इस प्रकार एक तरह से मौन रहकर उक्त शिक्षक ने बच्चों को पढाने का कार्य बाखूबी किया। उन्होंने बताया कि पहले वह ब्लैक बोर्ड व कागज पर लिखकर बच्चों को पढ़ाते थे। उन्हें खुशी है कि उनकी आवाज लौट आई है।

Exit mobile version