हिम टाइम्स – Him Times

मधुर बन पड़ा है शिमला की मेघना का नया पंजाबी गाना!


हिम टाइम्स।। मेघना आनंद हिंदी के बाद अब पंजाबी गीतों में भी धूम मचा रही हैं। हाल ही में लॉन्च किया गया पंजाबी गीत “दिल मेरा सजना”  सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है। YouTube पर अब तक इसे 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। मेघना हिमाचल में सिंगिंग कंपीटिशन ‘रफी नाइट्स’ का दो बार खिताब जीत चुकी हैं।

इस गाने का संगीत समीर खोले ने दिया है जबकि पंजाब की जस रिकॉर्ड्स ने इसे लॉन्च किया है। वीडियो डायरेक्टर राजेश कुमार, किरण शर्मा, गौरव कुमार के इस गीत के वीडिओ में वरुण वर्मा और मुस्कान बिष्ट मुख्य भूमिका में है. युवाओं को यह गाना खूब पसंद आ रहा है।

यह गीत काफी मधुर और कर्णप्रिय बन पड़ा है. शिमला की रहने वाली मेघना का पहला गाना ‘ऐ खुदा‘ भी यूट्यूब अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हजारों लोगों ने शेयर किया था।

मेघना करीब 3 साल से क्लासिकल म्यूजिक सीख रही है। आजकल वह शिमला के कोटशेरा कॉलेज से म्यूजिक की पढ़ाई कर रही हैं। अपने नए गाने के बारे में मेघना ने बताया कि यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसकी शूटिंग शिमला और गुरदासपुर में की गई है।

ये रहा वीडियो:

Sajna| ( Full HD)  | Meghna Anand | New Punjabi Songs 2017 | Latest Punjabi Songs 2017

Exit mobile version